Jammu & Kashmir

जम्मू के उपायुक्त राकेश मिन्हास को हर घर संस्कृत अभियान से जोड़ा गया

जम्मू के उपायुक्त राकेश मिन्हास को हर घर संस्कृत अभियान से जोड़ा गया

जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर (ठठर), जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष एवं राज्य पुरस्कार से सम्मानित महंत रोहित शास्त्री ने आज जम्मू के उपायुक्त राकेश मिन्हास से मुलाक़ात कर उन्हें “हर घर संस्कृत” अभियान से जोड़ा। इस अवसर पर महंत शास्त्री ने उपायुक्त को उनके नाम की संस्कृत में लिखी नेम प्लेट भेंट की। महंत शास्त्री ने उपायुक्त को सौंपे गए निवेदन पत्र में आग्रह किया कि जम्मू नगर में लगाए जाने वाले सभी साइन बोर्डों, नामपट्टिकाओं एवं सूचनापटों पर हिंदी, अंग्रेज़ी और उर्दू के साथ-साथ संस्कृत भाषा का भी अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर प्राचीन काल से ही देवभूमि और मंदिरों की भूमि के रूप में प्रसिद्ध रहा है। संस्कृत भाषा इस प्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान का आधार रही है तथा जम्मू को संस्कृत का गढ़ माना जाता है।

महंत शास्त्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर संस्कृत का प्रयोग न केवल नगर की सांस्कृतिक आत्मा को पुनर्जीवित करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों और धरोहर से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि जम्मू नगर संस्कृत भाषा युक्त साइन बोर्डों वाला देश का पहला नगर बनता है, तो यह पूरे राष्ट्र के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण होगा और “हर घर संस्कृत” अभियान को नई गति मिलेगी। इस अवसर पर कुलदीप कुमार, प्रताप सिंह, भूषण सिंह, सुनील सिंह रायपुरिया और लक्की शर्मा भी उपस्थित रहे

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top