Jammu & Kashmir

रखमुट्ठी सैन्य स्टेशन में वीर नारियों, विधवाओं व पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए प्रेरणादायी करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित

रखमुट्ठी सैन्य स्टेशन में वीर नारियों, विधवाओं व पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए प्रेरणादायी करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित

अजम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । एडब्ल्यूडब्ल्यूए दिवस 2025 के अवसर पर रखमुट्ठी सैन्य स्टेशन में वीर नारियों, विधवाओं और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) के बच्चों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक प्रेरणादायी एवं करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं शिक्षाविद् डॉ. सुनील राजपूत, सीईओ, कालिका ग्रुप ने किया। डॉ. राजपूत ने अपने प्रेरक व्याख्यान में जीवन मूल्यों के महत्व, भविष्य के करियर अवसरों और युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। व्याख्यान के बाद प्रतिभागियों को व्यक्तिगत परामर्श सेवाएँ दी गईं, जिनमें करियर मार्गदर्शन, कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी और कॉलेज प्रवेश में सहायता शामिल रही।

इस पहल ने छात्रों को नई दिशा दी और उनमें आत्मविश्वास के साथ राष्ट्र रक्षा के सपने देखने की प्रेरणा जगाई। सत्र ने न केवल उनके भविष्य की संभावनाओं का विस्तार किया बल्कि राष्ट्रीय गर्व और आत्म-विश्वास की गहरी भावना भी स्थापित की। मनावर योद्धा ब्रिगेड के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें सक्षम, भविष्य-उन्मुख पीढ़ी के रूप में तैयार करने के लिए आयोजित किया गया थी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top