
जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने सरकारी उच्च विद्यालय, कुंदल में छात्रों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट विषय पर एक प्रेरणादायी व्याख्यान आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मविश्वास बढ़ाने, सकारात्मक सोच विकसित करने, संचार कौशल सुधारने और जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु समग्र व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करना था। व्याख्यान में बताया गया कि व्यक्तित्व विकास केवल शारीरिक आकर्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें अच्छे संस्कार, अनुशासन, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और चुनौतियों का डटकर सामना करने की क्षमता भी शामिल है। छात्रों को स्वस्थ आदतें अपनाने, मूल्यों का सम्मान करने और टीमवर्क की भावना को विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया।
सेना अधिकारियों ने समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण और प्रभावी संवाद जैसी व्यावहारिक तकनीकों को भी साझा किया, जो विद्यार्थियों की शैक्षिक और व्यक्तिगत सफलता में सहायक सिद्ध होंगी। इस अवसर पर विद्यालय के छह शिक्षक और 59 छात्र-छात्राएँ (32 लड़के और 27 लड़कियाँ) उपस्थित रहे। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विचारोत्तेजक प्रश्न पूछे, जिससे सत्र जीवंत और संवादात्मक बना रहा। कार्यक्रम का छात्रों पर गहरा प्रभाव पड़ा। उन्होंने न केवल नई सीख प्राप्त की, बल्कि अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणा भी हासिल की। इस पहल को सभी ने सराहा और इसे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सार्थक कदम माना।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
