Jammu & Kashmir

राजौरी में ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन द्वारा कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन, दिव्यांगजनों को मिला नया संबल

राजौरी में ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन द्वारा कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन, दिव्यांगजनों को मिला नया संबल

जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन ने एएलजी राजौरी में कृत्रिम अंग शिविर का आयोजन किया। यह शिविर भारतीय सेना की ऑपरेशन सद्भावना पहल के तहत कीवानीज़ क्लब ऑफ न्यू दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए। इस पहल ने न केवल उनकी शारीरिक गतिशीलता को पुनः स्थापित किया, बल्कि भावनात्मक दृढ़ता और गरिमा भी लौटाई। लाभार्थियों ने इस जीवन-परिवर्तनकारी सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया, जिसने उन्हें अधिक स्वतंत्र और संतोषप्रद जीवन जीने की दिशा में प्रेरित किया।

कार्यक्रम केवल चिकित्सीय सहयोग तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने भारतीय सेना और स्थानीय समुदाय के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य किया। इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाई गई और एकता व करुणा की भावना को भी प्रोत्साहित किया गया। यह पुण्य प्रयास भारतीय सेना की उस भावना को उजागर करता है, जिसमें स्वयं से पहले सेवा को सर्वोपरि माना जाता है। ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन निरंतर राजौरी क्षेत्र में आशा और मानवता का स्तंभ बनकर खड़ा है, जिससे स्थानीय जनता के बीच विश्वास, सहयोग और आत्मविश्वास मजबूत हुआ है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top