
कठुआ 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कठुआ जिला अध्यक्ष अजीत कुमार के भाई रवि कुमार के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है, जिनकी शनिवार को कठुआ में अचानक आई बाढ़ में दुखद मृत्यु हो गई।
अपने शोक संदेश में डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें इस दुखद क्षति से गहरा दुःख हुआ है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ईश्वर उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस बीच पार्टी के जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अजीत कुमार और उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस कठिन घड़ी में शक्ति और साहस प्रदान करे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
