जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जम्मू-कश्मीर ने प्रदेश सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसके तहत प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी और इसकी सहयोगी संस्था फलाह-ए-आम ट्रस्ट से कथित तौर पर जुड़े 215 स्कूलों का प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने कुल 215 स्कूलों का प्रबंधन संभाल लिया है, जिनमें से 37 अनंतनाग जिले में स्थित हैं, जबकि कई स्कूल बांदीपोरा और बारामूला जिलों में हैं। अब इन स्कूलों को जिला मजिस्ट्रेट/उपायुक्तों द्वारा प्रस्तावित नई समितियों के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि छात्रों की शैक्षणिक पढ़ाई पर किसी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके विपरीत, उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। अभाविप जम्मू-कश्मीर के प्रदेश सचिव सनक श्रीवत्स ने कहा, हम सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की उग्रवादी सोच से मुक्त शिक्षा मिले। अभाविप हमेशा से शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का आधार मानती आई है। यह निर्णय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला अभाविप की लंबे समय से चली आ रही शैक्षिक सुधारों और छात्रों में राष्ट्रीय मूल्यों के प्रसार की नीति के अनुरूप है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
