
गौतमबुद्धनगर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गौतमबुद्धनगर के कासना थाना क्षेत्र स्थित गांव में ब्याही एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलने पर मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में वांछित तीन आरोपितों की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है।
इस मामले को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर थाना कासना पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर लौटा दिया। मृतका की बहन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि अगर दो दिनों के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो वह अन्य लोगों के साथ थाने पर धरना प्रदर्शन करेगी।
अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त की रात्रि को ग्रेटर नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल से थाना कासना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिरसा गांव की रहने वाली एक महिला निक्की (28) जलने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई है। हालत नाजुक होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। इधर महिला की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। मृतका की बड़ी बहन कंचन ने निक्की के पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया तथा ससुर सतबीर के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार शाम को मृतका के पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
इधर, समाजवादी पार्टी के छात्रसभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि उन्होंने इस घटना को लेकर आज मृतका के परिजनों से मुलाकात की है। वह थाना कासना पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। उनके साथ मृतका के परिजन भी थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दो दिन के अंदर सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अगर पुलिस ने सभी आराेपिताें की गिरफ्तारी नहीं की तो वह दो दिन बाद कासना थाने पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस घटना की कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।————–
(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary
