HimachalPradesh

पालमपुर सिविल अस्पताल में खाली पदों पर भाजपा ने सरकार पर हमला बोला

विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ता।

धर्मशाला, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने शनिवार को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की कमी और सिविल अस्पताल की स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पालमपुर का विकास पूरी तरह पटरी से उतर गया है और हर संस्थान जर्जर होता जा रहा है।

कपूर ने बताया कि पालमपुर सिविल अस्पताल सिर्फ पालमपुर ही नहीं बल्कि बैजनाथ, जयसिंहपुर और सुलह क्षेत्र के लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान अस्पताल में पर्याप्त भवन, ऑक्सीजन प्लांट, डायलिसिस सुविधा और स्वास्थ्य स्टाफ की सेवाएं पूरी तरह उपलब्ध थीं। लेकिन कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, टेस्ट में बाधा और दवाइयों की अपर्याप्तता के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कपूर ने बताया कि अस्पताल में 34 डॉक्टरों के पद हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 23 डॉक्टर ही सेवा दे रहे हैं। 11 पद खाली हैं, जिसमें हाल ही में 7 डॉक्टरों को भेजा गया, जिनमें ऑर्थो, गायनी और स्किन विशेषज्ञ शामिल थे। इसके अलावा फार्मासिस्ट 1, मेट्रन 1, वार्ड सिस्टर 4, स्टाफ नर्स 2, ओटीए 2, ड्राइवर 1 और क्लास 4 के 28 पद भी खाली हैं।

भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि यदि विशेषज्ञ डॉक्टर और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पद जल्द भरे नहीं गए तो पालमपुर की हर पंचायत सिविल अस्पताल के बाहर धरने पर बैठने के लिए मजबूर होगी।

कपूर ने कहा कि पहले भाजपा सरकार के दौरान एक या दो पद खाली होने पर राजनीति की जाती थी, लेकिन आज 48 पद खाली होने के बावजूद प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है, जिससे जनता में नाराजगी बढ़ रही है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top