
नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत और ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत का एक और दौर पूरा किया।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) पर 11वें दौर की वार्ता 18-23 अगस्त तक नई दिल्ली में आयोजित की गई, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के साझा उद्देश्य को और बल मिला।
मंत्रालय के मुताबिक इस वार्ता में वस्तुओं, सेवाओं और गतिशीलता, डिजिटल व्यापार, उत्पत्ति के नियम, कानूनी और संस्थागत प्रावधान, पर्यावरण, श्रम और लिंग सहित कई क्षेत्रों को शामिल किया गया, जिससे शेष प्रावधानों में अभिसरण के लिए बेहतर समझ विकसित हुई। दोनों देशों ने दिसंबर 2022 में एक अंतरिम व्यापार समझौते को लागू किया है। अब इसके दायरे को व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते में विस्तारित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
