
नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत ने 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। शिमकेंट (कज़ाखस्तान) में चल रही इस चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों ने सीनियर और जूनियर दोनों 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण जीते। इन जीतों के साथ भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 22 हो गई है और टीम पदक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।
सीनियर श्रेणी में एला-अर्जुन की शानदार जीत
सीनियर वर्ग में एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन बाबुता की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों ने क्वालिफिकेशन में 634.0 अंक हासिल किए और 27 टीमों में शीर्ष स्थान पर रहे। भारत की दूसरी जोड़ी मेहुली घोष और रुद्रांक्क्ष पाटिल ने भी 632.6 अंक जुटाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, लेकिन नियमों के तहत वे फाइनल में जगह नहीं बना सके। फाइनल में एला-अर्जुन की जोड़ी ने चीन के पेंग शिनलू और लू डिंगके को कड़े मुकाबले में 16-11 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
जूनियर वर्ग में नारायण-शांभवी का दबदबा
जूनियर स्पर्धा में नारायण प्रणव और शांभवी क्षीरसागर की जोड़ी ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। क्वालिफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहने के बाद भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीनी टीम तांग हुईकी और हान यिनान को कड़े संघर्ष में मात दी। शुरुआती नौ सीरीज़ तक मुकाबला बराबरी पर था, लेकिन अंतिम राउंड में भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार उच्च स्कोर करते हुए 16-14 से जीत दर्ज की।
भारत का दबदबा जारी, 40 पदक झटके
भारत ने दिन का अंत 22 स्वर्ण, 8 रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ किया, जिससे कुल पदक संख्या 40 हो गई। इनमें से सीनियर खिलाड़ियों ने अब तक चार स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य जीते हैं, जबकि बाकी पदक जूनियर और युवा निशानेबाजों ने दिलाए। इस प्रदर्शन से भारत पदक तालिका में मजबूती से शीर्ष पर कायम है।
भारत की इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देश के निशानेबाज न केवल एशिया में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपना दबदबा बनाए हुए हैं।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
