Uttar Pradesh

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने वाराणसी में की रोपवे और स्टेशन विकास कार्यों की समीक्षा

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक बनारस-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण करते हुए

—निर्माणाधीन काशी स्टेशन तथा मालवीय ब्रिज के निकट प्रस्तावित सिग्नेचर ब्रिज साइट का भी अवलोकन किया

वाराणसी,23 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (जन परिवेदना) विकास कुमार जैन ने शनिवार को वाराणसी में निर्माणाधीन रोपवे परियोजना सहित विभिन्न रेल विकास कार्यों का निरीक्षण किया। एक दिवसीय दौरे पर आए जैन ने काशी स्टेशन, बनारस स्टेशन और मालवीय ब्रिज के निकट प्रस्तावित सिग्नेचर ब्रिज स्थल का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यकारी निदेशक ने यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने उत्तर रेलवे के वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। काशी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने और समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मालवीय ब्रिज के पास प्रस्तावित सिग्नेचर ब्रिज साइट का भी अवलोकन किया गया।

बनारस रेलवे स्टेशन (मंडुवाडीह) पर निरीक्षण के दौरान जैन ने सर्कुलेटिंग एरिया, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां, प्रतीक्षालय, विश्रामालय, फूड स्टॉल, वाटर बूथ, डिजिटल चार्टिंग, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम, प्लेटफॉर्मों पर लगी बेंचों तथा यात्री शेड आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने वातानुकूलित प्रतीक्षालयों के समुचित रख-रखाव और प्रबंधन के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।

इसके बाद कार्यकारी निदेशक ने बनारस-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20175) के सभी कोचों का निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ (ओ.बी.एच.एस.) को स्वच्छता के प्रति और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

इसके बाद लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल कार्यालय के भारतेन्दु सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जैन ने विभिन्न रेल परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) आर.के. सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मेजर ब्रिज, उपरिगामी पुल, रेल अंडरपास, अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास, और ट्रेनों में सुरक्षा डिवाइस ‘कवच’ से लैस करने की योजनाओं की जानकारी दी। जैन ने सभी प्रगतिशील परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्री सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात भी कही।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top