Uttrakhand

परिजनों से नाराज होकर जयपुर से हरिद्वार पहुंची बालिका को रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा

परिजनों  की गई बालिका

हरिद्वार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । परिजनों से नाराज होकर राजस्थान की राजधानी जयपुर से हरिद्वार पहुंची एक बालिका को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने रेस्क्यू कर आज परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताया। यह बालिका चार दिन पहले घर से लापता हुई थी। एएचटीयू टीम ने बालिका को हर की पौड़ी क्षेत्र से अत्यंत दयनीय, गुमसुम और मायूस अवस्था में गंगा घाट के किनारे से रेस्क्यू किया।

बालिका की बुआ प्रेमा एवं ताऊ तूफान मल ने बताया कि बालिका की माता का लगभग छह माह पूर्व बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया था। इससे बालिका मानसिक रूप से आहत थी। पिता द्वारा पढ़ाई के विषय में डांटे जाने से नाराज होकर वह घर से बिना बताए कहीं चली गई। देररात तक वापस न लौटने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कालवार, जयपुर में दर्ज कराई गई। जब एएचटीयू हरिद्वार द्वारा बालिका के सकुशल मिलने की सूचना परिजनों को दी गई तो परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। बालिका के परिजन एवं थाना कालवार, जयपुर के विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक अभिषेक स्वामी शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। विधिक कार्यवाही एवं काउंसलिंग उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top