RAJASTHAN

गणेश जन्मोत्सव: कत्थक-तांडव नृत्य की जुगलबंदी देखने मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर उमड़े श्रद्धालु

कत्थक-तांडव नृत्य की जुगलबंदी देखने मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर उमड़े श्रद्धालु
कत्थक-तांडव नृत्य की जुगलबंदी देखने मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर उमड़े श्रद्धालु

जयपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोती डूंगरी गणेश मंदिर में मनाए जा रहे गणेश जन्मोत्सव के अंतर्गत प्रसिद्ध कलाकारों ने शनिवार को शास्त्रीय कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। शिव का तांडव नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। भगवान गणेश को समर्पित कार्यक्रम में भक्तों और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। नृत्यांगनाओं ने ताल, लय और भाव के सुंदर संगम से गणेश वंदना प्रस्तुत की, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से भारतीय संस्कृति और परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के दौरान कत्थक की पारंपरिक बंदिशों के साथ-साथ गणेश स्तुति पर आधारित विशेष नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें नृत्यांगनाओं ने घूमर और पखावज की थाप पर अद्वितीय समन्वय दिखाया। भक्ति और कला का यह अनोखा संगम देखकर दर्शकों की भावनाएं उमड़ पड़ीं। मंदिर परिसर भजनों, शंखनाद और तालियों की गूंज से पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूब गया। रविवार शाम सात बजे कत्थक नृत्य और संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top