
मुरादाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के हरपाल नगर में स्थित गाँधी नगर पब्लिक स्कूल में शनिवार को इन्टर हाउस वाॅलीबाल टूर्नामेंट कराया गया। फाइनल मैच गाँधी हाउस व नेहरू हाउस के मध्य हुआ जिसमें नेहरू हाउस ने 2 लगातार सेट (21-16) तथा (21-09) जीतकर टूर्नामेंट में विजयी घोषित हुआ।
पहले राउन्ड का पहला मैच शास्त्री व नेहरू सदन के छात्रों के मध्य कराया गया। जिसके 3 सेटों में लगातार नेहरू हाउस के छात्रों ने 2 सेटों को (25-21) व (25-23) से जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दूसरे राउन्ड में गाँधी व पटेल सदन के छात्रों के बीच के मैच हुआ जिसका पहला सेट पटेल हाउस ने (25-13) से जीत लिया परन्तु अगले दोनों सेट गाँधी हाउस ने (25-14) व (25-18) से जीतकर फाइनल में पहुंच गया। तीसरा राउन्ड तृतीय स्थान के लिये शास्त्री व पटेल हाउस के मध्य कराया गया। जिसको पटेल हाउस ने (21-17) से मैच जीतकर तृतीय स्थान अपनी जगह पक्की की। प्रधानाचार्या शशि शर्मा ने चारों टीमों के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
