Sports

खिलाड़ी हर परिस्थिति में अपनी उत्कृष्टता को प्रदर्शित करते हैं : वंश बहादुर

कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज में बास्केटबॉल की जनपद स्तरीय (बालिका वर्ग) की प्रतियोगिता  में प्रतिभाग करतीं छात्राएं।

मुरादाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज में बास्केटबॉल की जनपद स्तरीय (बालिका वर्ग) की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। फाइनल मुकाबले में कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज की टीम 20–12 से विजयी रही। मंडलीय खेल सचिव वंश बहादुर ने कहा कि खिलाड़ी हर परिस्थिति में अपनी उत्कृष्टता को प्रदर्शित करते हैं तथा आगे चलकर जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं।

प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बिनातुल कुरेशी गर्ल्स इंटर कॉलेज, कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज, आदि विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अध्यक्ष मंडलीय खेल सचिव वंश बहादुर मुस्लिम हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रवक्ता मोहम्मद आफताब आलम, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से आए खेल प्रभारी मोहम्मद सईद आसिफ हसन ने दीप प्रज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कौशल्या कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ मधुबाला त्यागी ने सभी अतिथियों का स्वागत तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी जीतकर अपने कॉलेज, अपने शहर, अपने प्रदेश, अपने देश का नाम रोशन करते हैं।

मोहम्मद सैयद आसिफ हसन ने कहा कि जिले ही नहीं अगर आप मेहनत करेंगे तो राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर उच्च पद प्राप्त करके देश को सर्वोत्तम ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। मोहम्मद आफताब आलम ने कहा कि खिलाड़ियों में परस्पर प्रेम सहयोग साहस की भावना विकसित होती है जो सफलतम जीवन के लिए अनिवार्य है। प्रधानाचार्या मधुबाला त्यागी ने बच्चों को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया।

बास्केटबॉल बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज एवं बिनातुल कुरैशी के बीच खेला गया जिसमें कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज 20–12 से विजयी रहा जिसमें सबसे अधिक स्कोर करने वाली कक्षा 12 की छात्रा वर्षा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विजेता छात्राएं आगामी 27 अगस्त को मुरादाबाद में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के संचालन में कॉलेज की खेल प्रभारी कल्पना का विशेष योगदान रहा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉ नेहा त्रिपाठी, वंदना त्यागी एवं गरिमा कौशिक का विशेष योगदान रहा, इस दौरान दीपशिखा, फिरदौस ज़मा, स्वाति उपाध्याय भी उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top