RAJASTHAN

श्रद्धापूर्वक मनाई शनि अमावस्या, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

jodhpur

जोधपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर में आज शनि अमावस्या श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान शहर के सभी शनि मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने अपने आराध्य को तेल चढ़ाया। दान पुण्य भी किया।

भाद्रपद मास की शनि अमावस्या के अवसर पर शनिचरजी का थान, शास्त्रीनगर व प्रतापनगर स्थित शनिधाम, जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर स्थित शनि मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से शनिदेव की पूजा-अर्चना की, शनिदेव पर तेल चढ़ाया और दान-पुण्य किया। भक्त शनिदेव से कालसर्प दोष और शनि के दुष्प्रभावों से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना कर रहे थे, जिससे मंदिर परिसरों में भक्तिमय माहौल बना रहा। भक्तों ने शनिदेव की पूजा-अर्चना की, शनिदेव पर तेल चढ़ाया और विशेष रूप से तिल व अन्य पूजन सामग्री अर्पित की। वहीं बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से हवन का आयोजन हुआ। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि आर्य वीरेंद्र भाकरेचा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ किए गए हवन में आर्य राधेश्याम, मंदिर कमेटी के संरक्षक रामेश्वरलाल हर्षवाल, श्री जांगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति स्वरूप धनेरवा, मंदिर कमेटी के गोपी किशन जांगिड़, प्रेमप्रकाश जायलवाल, रामदयाल जादम, हुकमाराम झिलोया, मिश्रीलाल कुलरिया, दिनेश पालडिय़ा और मातृशक्ति सुनिता शर्मा, आर्या रामरखी देवी, सुखी देवी ने आहुतियां प्रदान कर देश में खुशहाली व सभी के सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामना की।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top