Jammu & Kashmir

भारी बारिश में आई बाढ़ में बही कार, चालक की मौत

Car washed away in flood due to heavy rain, driver dies

कठुआ 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ में भारी बारिश और बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा शनिवार को सुबह से ही हो रही बारिश की वजह से कठुआ जिले के सभी नदी नाले उफान पर है। वहीं बाढ़ में एक कार चपेट में आई जिसमें कठुआ निवासी रवि शर्मा की मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार कठुआ शहर के ड्रीम पार्क के समीप से गुजरने वाली खड में भारी बारिश के चलते अचानक बाढ़ आ गई। जिसके बाद कठुआ निवासी बाढ़ से गुजरने लगे कि तभी जलस्तर बढ़ गया और उनकी कार फिसलकर खड में जा गिरी। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कठुआ पुलिस को दी जिसके बाद कठुआ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने हायड्रा की मदद से कार को बाहर निकाला। वही कार सवार रवि शर्मा निवासी कठुआ को भी गाड़ी से निकल गया। इसके बाद उसे जीएमसी कठुआ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि रवि शर्मा रोजाना इसी मार्ग से फल सब्जियां खरीदने के लिए मंडी में जाया करते थे और रोजाना की तरह आज भी वह अपने घर से फल सब्जियां लाने के लिए मंडी के लिए निकले थे कि तभी अचानक भारी बारिश के बीच खड में जलस्तर बढ़ गया। और उन्होंने गाड़ी निकालने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के चलते गाड़ी फिसलकर खड में जा गिरी जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top