नालंदा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के रहुई थाना क्षेत्र में सक्रिय तारकटवा गिरोह ने 45 पोल तार काटकर चोरी कर ली। भेंडा गांव स्थित नदी खंधा में कृषि सिंचाई के लिए लगाए गए 15 पोलों से 440 वोल्ट का तार काटकर ले जाया गया। यही नहीं, चोरों ने किसानों के सबमर्सिबल का ताला तोड़कर स्टार्टर और सिंचाई के लिए बिछाए फीतेदार पाइप पर भी हाथ साफ किया।
इसी तरह मई फरीदा गांव के करचार खंधा, ढिबरापर, बलवापर खंधा, पलहेट खंधा और कोठिया खंधा से भी चोरों ने करीब 30 पोल के तार उखाड़ लिए। किसानों का कहना है कि इससे पहले भी इस गिरोह ने खोडला खंधा से दो एचपी का पंपसेट मोटर चोरी किया था।भेंडा गांव के किसान नीतीश कुमार, जितेंद्र प्रसाद और टनटन प्रसाद ने बताया कि चोरी की इन घटनाओं से उनकी सिंचाई व्यवस्था ठप हो गई है। खेतों में समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे फसलें सूखने का खतरा है। किसानों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हो। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित किसानों के आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
