
अररिया, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज में रामायण परिषद की गठन और सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी में प्रतिमा स्थापना को लेकर 1904 से निकलने वाला महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस कल रविवार को निकलेगा।
महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से निकलकर पूरे शहर का परिक्रमा कर पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त होता है।जुलूस ने शहरी क्षेत्रों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के अखाड़ों के लोग पारंपरिक लाठी डंडा और भगवा ध्वज के साथ भाग लेते हैं।लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं इस शोभायात्रा जुलूस में भागीदारी होती है।
जुलूस में विधि व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस के शांतिपूर्ण ढंग से निकलने और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में शनिवार को फारबिसगंज थाना से पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।जिसमें फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन,डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम,फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,डीसीएलआर अमित कुमार समेत कई थाना की थानाध्यक्ष,पुलिस अधिकारी और बलों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।फ्लैग मार्च शोभायात्रा जुलूस रूट में निकाला गया।
मौके पर डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाने का दावा किया।बड़ी संख्या में पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की अलावा सादे ड्रेस में जुलूस पर नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारियों की तैनाती की बात कही।कंट्रोल रुम के माध्यम से शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी के साथ ड्रोन कैमरा से जुलूस पर नजर रखने का दावा किया गया।डीएम और एसपी ने महावीरी झंडा शोभायात्रा में शामिल होने वाले अखाड़े और भक्तों से शांतिपूर्ण ढंग से सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ जुलूस में शामिल होने की अपील की।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
