धर्मशाला, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा में सरकारी योजनाओं का गलत तरीके से लाभ लेने वाले अपात्र मजदूरों के खिलाफ जिला श्रम कल्याण विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिला में ऐसे 135 अपात्र मजदूरों की पहचान की गई है तथा उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है। जिला श्रम कल्याण अधिकारी कांगड़ा लोकेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष जिला कल्याण कार्यालय कांगड़ा द्वारा एक सत्यापन और जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में पाया गया कि कुछ व्यक्तियों ने गलत तरीके से योजनाओं का लाभ लेने का प्रयास किया है। जांच के दौरान 135 मजदूरों के पंजीकरण में गड़बड़ी पाई गई, जिनमें दोहरा पंजीकरण और गलत दस्तावेज शामिल थे। इन सभी मामलों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा गलत पंजीकरण करवाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बोर्ड द्वारा 14 प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है कि इन योजनाओं का लाभ केवल पात्र और वास्तविक मजदूरों तक ही पहुंचे। कामगार कल्याण बोर्ड पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य कर रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा। बोर्ड का उद्देश्य केवल पात्र और वास्तविक मजदूरों का कल्याण करना है तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करना है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
