Maharashtra

शाकाहारी रेस्त्रां में देह व्यापार से 4पीड़िता मुक्त ,महिला दलाल गिरफ्तार

मुंबई,23 अगस्त ( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में डोंबिवली के पूर्वी छोर से ठाणे पुलिस की मानव तस्करी विरोधी दस्ते ने कल 22अगस्त2025 को एक शुद्ध शाकाहारी रेस्त्रां में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडा फोड़ करते हुए देह व्यापार के लिए बहला फुसलाकर लाई गई चार अपहृत लड़कियों को देह व्यापार से मुक्त कराकर उन्हें बलात रूप से लाने वाली महिला दलाल को गिरफ्तार किया है।ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज कहा कि ठाणे पुलिस मानव तस्करी विरोधी दस्ते की प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैशाली गोरडे को ज्ञात हुआ था कि डोंबिवली पूर्व में शुद्ध शाकाहारी भोजनालय के नाम से चलाने वाले अंबिका शुद्ध शाकाहारी रेस्त्रां में देह व्यापार का अड्डा धड़ल्ले से चल रहा है।इसके बाद उन्होंने नियोजित तरीके से छापा मारकर बहला फुसलाकर लाई गई अपहृत चार लड़कियों को घृणित देह व्यापार से मुक्त कराकर लाने वाली महिला दलाल को गिरफ्तार कर धारा 143में 1 और 3के तहत मामला दर्ज किया है।यह कार्यवाही पुलिस उप आयुक्त क्राइम के अमर सिंह जाधव के मार्ग दर्शन में की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top