Chhattisgarh

जांजगीर कलेक्टर ने जिला ग्रंथालय, शासकीय बहुदिव्यांग विद्यालय और वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

जांजगीर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिला ग्रंथालय, शासकीय बहुदिव्यांग विद्यालय और वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण
जांजगीर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिला ग्रंथालय, शासकीय बहुदिव्यांग विद्यालय और वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास पर कलेक्टर ने दिया जोर

साफ-सफाई, विद्युत और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने शनिवार को जिला ग्रंथालय, शासकीय बहुदिव्यांग विद्यालय सह छात्रावास एवं वृद्धा आश्रम खोखरा का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला ग्रंथालय पेंड्री का दौरा कर वहाँ विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उपलब्ध पुस्तकों, पढ़ाई व्यवस्था तथा समय पर खुलने और बंद होने की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्रंथालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित सभी पुस्तकों की व्यवस्था लाइब्रेरी में की जाए और समय-समय पर आवश्यक प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों को भी मंगाए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में सभी व्यवस्था व्यवस्थित रहे और बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कैमरा लगाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुस्तकालय में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए जिससे विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को अध्ययन के लिए उपयुक्त वातावरण मिले।

कलेक्टर ने शासकीय बहुदिव्यांग विद्यालय सह छात्रावास का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई, भोजन व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए अन्य गतिविधियां जैसे कि संगीत, डांस, पेंटिंग आदि के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने एवं उनका सर्वांगीण विकास करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने खेलकूद की सामग्री, बच्चों को दिए जा रहे भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांग स्कूल के पीछे खाली पड़ी जगह को उपयोगी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए गए स्मार्ट क्लास की जानकारी ली और समय-समय पर विभिन्न प्रोग्राम चलाए जाने के निर्देश दिए।

वृद्धाआश्रम खोखरा की सुधारें व्यवस्थाएं : कलेक्टर

निरीक्षण के दौरान उन्होंने खोखरा स्थित वृद्धा आश्रम का भी भ्रमण किया और वहाँ रह रहे वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग बच्चों की सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने आश्रम में साफ-सफाई, भोजन आदि व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रबंधन को निर्देशित किया कि बुजुर्गों के आने-जाने के लिए रैम्प को व्यवस्थित करने कहा। उन्होंने आश्रम प्रबंधन को निर्देश दिए कि बुजुर्गों एवं दिव्यांग बच्चों की देखभाल एवं आवश्यक सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने प्रबंधन को रैम्प के साथ सीढ़ी बनाने, शौचालय, रूम की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धाआश्रम में जो कमियां पाई गई है, उन्हें एक माह के भीतर दुरस्त करने और संबंधित अधिकारी को नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सुब्रत प्रधान एवं पवन कोसमा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top