Chhattisgarh

कोरबा : ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई, तीन डीजे संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

कोरबा पुलिस की सख्ती: त्यौहारों में ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई, तीन डीजे संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

कोरबा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कोरबा पुलिस ने जिले में शांति व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना स्तर पर लगातार निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में डीजे साउंड सिस्टम द्वारा निर्धारित डेसिबल स्तर से अधिक आवाज में ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर थाना उर्गा, थाना पाली एवं थाना कटघोरा क्षेत्र में अलग-अलग डीजे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा मौके पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक डीजे संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर डीजे जब्‍त करने की कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने शन‍िवार को जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है कि आगामी त्योहारों में किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन, ध्वनि प्रदूषण अथवा सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरबा पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कोरबा पुलिस आमजन से अपील करती है कि त्योहारों को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाएँ तथा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले उपकरणों का उपयोग नियमानुसार ही करें।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top