Sports

सिंकफील्ड कप: प्रज्ञानानंद ने खेला आसान ड्रॉ, गुकेश ने रोमांचक बाज़ी में बांटे अंक

भारत के ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद

सेंट लुइस (यूएसए) , 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिंकफील्ड कप के पांचवें दौर में सभी पांच मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत के ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव के खिलाफ काले मोहरों से आसान ड्रॉ खेला, वहीं विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने पोलैंड के डूडा यान-क्रिज़्सतोफ के खिलाफ उतार-चढ़ाव भरे खेल में अंक साझा किए।

अमेरिका के फबियानो करूआना ने वेस्ली सो के साथ बाज़ी ड्रॉ खेलकर 3.5 अंकों के साथ अपनी बढ़त बनाए रखी। लेवोन अरोनियन ने फ्रांस के अलीरेज़ा फिरोज़जा से और सैमुअल सेवियन ने उज्बेकिस्तान के नोडिर्बेक अब्दुसत्तोरोव से ड्रॉ खेला।

लाग्रेव ने प्रज्ञानानंद के खिलाफ जोखिम लेने से बचते हुए महज़ 26 चालों में ही दोहराव के ज़रिए खेल समाप्त कर दिया। दूसरी ओर गुकेश ने क्वीन पॉन ओपनिंग में जटिलताएं पैदा कीं। लेकिन डूडा ने कुछ सटीक चालों से बढ़त बना ली थी। हालांकि, मध्य खेल में डूडा की गलती ने गुकेश को वापसी का मौका दिया और खेल 45 चालों तक चला।

नौ दौर के इस टूर्नामेंट के आधे पड़ाव पर करूआना शीर्ष पर हैं। उनके पीछे 3 अंकों के साथ प्रज्ञानानंद और अरोनियन हैं। वहीं 2.5 अंकों पर गुकेश, वाचियर-लाग्रेव, फिरोज़जा, सो और सेवियन संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। डूडा 2 अंकों के साथ पीछे हैं और अब्दुसत्तोरोव 1 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर हैं।

एक दिन के विश्राम के बाद मुकाबले फिर से शुरू होंगे। इसके रोमांचक समापन की उम्मीद है, क्योंकि शीर्ष और आठवें स्थान पर मौजूद खिलाड़ी के बीच सिर्फ एक अंक का अंतर है।

परिणाम (पांचवां दौर):

मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव (फ्रांस, 2.5) ने आर. प्रज्ञानानंद (भारत, 3) से ड्रॉ खेला।

डूडा यान-क्रिज़्सतोफ (पोलैंड, 2) ने डी. गुकेश (भारत, 2.5) से ड्रॉ खेला।

फबियानो करूआना (अमेरिका, 3.5) ने वेस्ली सो (अमेरिका, 2.5) से ड्रॉ खेला।

सैमुअल सेवियन (अमेरिका, 2.5) ने नोडिर्बेक अब्दुसत्तोरोव (उज़्बेकिस्तान, 1) से ड्रॉ खेला।

लेवोन अरोनियन (अमेरिका, 3) ने अलीरेज़ा फिरोज़जा (फ्रांस, 2.5) से ड्रॉ खेला।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top