RAJASTHAN

उपनिरीक्षक से निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा: 30 और 31 अगस्त को लिखित परीक्षा

उपनिरीक्षक से निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा: 30 और 31 अगस्त को लिखित परीक्षा

जयपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस विभाग में पदोन्नति की राह देख रहे उप निरीक्षकों के लिए खुशखबरी है। पुलिस मुख्यालय, जयपुर ने उप निरीक्षक से पुलिस निरीक्षक (एपी/सीपी) पद पर पदोन्नति के लिए होने वाली योग्यात्मक परीक्षा 2022-23 की अस्थाई पात्रता—अपात्रता सूची जारी कर दी है।

चयन समिति के सदस्य और पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी लक्ष्मणदास द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिन उम्मीदवारों को इस सूची में पात्र माना गया है, उनकी लिखित परीक्षा 30 और 31 अगस्त को जयपुर में आयोजित की जाएगी। इस सूची में शामिल उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करने और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर 21 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका दिया गया था। यह सूची उन सभी आवेदन पत्रों की समीक्षा के बाद जारी की गई है। जो 1 अगस्त 2025 तक प्राप्त हुए थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top