
जोधपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोक देवता बाबा रामदेव का प्राकट्योत्सव भाद्रपद शुक्ल द्वितीया पर 25 अगस्त को मनाया जाएगा। मेले में अभी से जातरूओं की भीड़ उमड़ रही है। मेले का उद्घाटन आज शाम जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने किया।
मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्रीपीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि मंदिर परिसर में 56 जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है। ट्रस्ट की ओर से दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए करीब तीन सौ स्वयंसेवक तैनात किए गए है। शहर के लोगों ने बाबा के जातरूओं की सेवा में पलक पावड़े बिछा दिए है। चहुंओर बाबा के भजनों की बयार चल रही है तो खूब सेवाभाव से उनकी आवभगत के लिए रसोड़े चल रहे है। यहां मसूरिया में दर्शन लाभ लेने के बाद जातरू रामदेवरा के लिए कूच कर रहे है। लाखों की संख्या में अब तक जातरू दर्शन लाभ लेकर रामदेवरा निकल भी चुके है।
जातरूओं के बैग व गाड़ी पर लगाए रिफ्लेक्टर
रोटरी क्लब जोधपुर ने रोटरी स्कूल के इंटरेक्ट क्लब के सहयोग से जातरूओं की गाडिय़ों व पैदल यात्री के बैग पर रिफ्लेक्टर लगा कर दुर्घटना की रोकथाम की ओर एक प्रयास किया। क्लब सचिव डॉ. सुगंधा गोयल ने बताया कि अध्यक्ष मधु समदानी व एडीसीपी यातायात दुर्गाराम चौधरी ने अभियान का शुभारंभ करते हुए मसूरिया मंदिर के बाहर व मेडिकल कॉलेज चौराहे पर रोटरी स्कूल विद्यार्थियों के सहयोग से दो हजार से अधिक वाहन व पैदल यात्री के पीछे बैग पर रिफ्लेक्टर लगा कर हादसों को रोकने का संदेश दिया गया। अभियान में पुलिस अधिकारी हनुमान सिंह, रोटरी क्लब के विनोद भाटिया, सुरेंद्र नाथ भार्गव, सुशील भंडारी, हर्षद मेहता, दिनेश भंडारी व स्कूल प्रबंधक विद्यार्थी ने हिस्सा लिया।
रसोड़े व शिविरों में सेवा कार्य जारी
बाबा रामदेव मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न संस्था संगठनों के सेवा शिविर व भंडारे भी शुरू हो गए है। हिन्दू सेवा मण्डल द्वारा जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर आज से 72वां सेवा शिविर शुरू हुआ। हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के महामंत्री विष्णुचन्द्र प्रजापत के अनुसार शिविर में मण्डल प्रधान महेश कुमार जाजडा, सेवा शिविर संयोजक नरेश कुमार जाजडा, सह संयोजक भोजन राकेश गौड़, सह संयोजक कैंप हनवंत राज गाच्छा, उप प्रधान लख्मीचंद किसनानी, कोषाध्यक्ष कैलाश जाजू, सुरेश पारीक, पे्रमराज खिवसरा, महेन्द्र सिंह तंवर, सुरेन्द्र सिंह सांखला, मदन सैन, दिनेश कुमार रामावत, गौरीशंकर गांधी, गोविन्दसिंह राठौड, यतिन्द्र प्रजापत, महेश गहलोत सेवा कार्य में जुटे हुए है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
