HimachalPradesh

वायु प्रदूषण रोकथाम अभियान के तहत विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

वायु प्रदूषण रोकथाम अभियान के तहत आयेजित विशेष पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान।

मंडी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के अंतर्गत नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-3 ठाठर में वायु प्रदूषण रोकथाम वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह ने की जबकि एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान समाज को प्रकृति से जोड़ने और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व हरित वातावरण देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

नगर परिषद सुंदरनगर में 31 अगस्त तक 1020 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए ताकि यह पहल औपचारिकता न रहकर जन आंदोलन का रूप ले सके। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। सभी लोग अधिक से अधिक पौधारोपण करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने यह भी अपील की कि नागरिक सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कम करें और प्लास्टिक कचरे का निस्तारण जिम्मेदारी से करें। सभी लोग कचरा प्रबंधन में प्रशासन का सहयोग देकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे लगाए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top