HimachalPradesh

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर के 13 प्रशिक्षुओं को मिली नौकरी

औद्योगिक संस्थान सुंदरनगर के छात्र।

मंडी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पी.डब्ल्यू.डी. सुंदरनगर के स्विंग टेक्नोलॉजी व्यवसाय के 13 प्रशिक्षुओं का चयन पंजाब स्थित नाहर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड कंपनी में किया गया है। संस्थान के प्रधानाचार्य विजय चौधरी ने बताया कि सभी चयनित प्रशिक्षु आज कंपनी में जॉइनिंग के लिए प्रस्थान कर गए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं विभागीय प्रयासों से औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जिससे उनके सपने साकार हो रहे हैं। कंपनी की ओर से सहयोगी स्टाफ संस्थान पहुंचा और प्रशिक्षुओं के सुरक्षित आवागमन हेतु परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय चौधरी एवं प्लेसमेंट इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top