हल्द्वानी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस विधायक के साथ अभद्रता के बाद सियासी विवाद बढ़ गया है। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का गनर हटा दिया गया है, लेकिन उन्होंने नया गनर लेने से साफ इनकार कर दिया है।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि, “कप्तान की निगरानी में हम पर हमला होता है, किडनैपिंग कांड होता है और अब वे हमारे गनर हटाकर अपना जासूस हमारे साथ लगाना चाहते हैं, जो कि हम होने नहीं देंगे।
सुमित हृदयेश ने गनर वापस भेजते हुए स्पष्ट कहा है कि यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना घटती है तो उसकी सीधी जिम्मेदारी राज्य सरकार और नैनीताल जिले के कप्तान की होगी।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
