
नैनीताल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश के संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव दीपक कुमार ने शनिवार को भीमताल स्थित विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों की कार्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना राज्य की प्राथमिकता है। इसके लिए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में जनजागरूकता शिविर आयोजित कर योजनाओं को तय समय में पूरा किया जाए। इस हेतु उन्होंने विभागीय अधिकारियों को वार्षिक कार्ययोजना बजट जरूरत से पूर्व तैयार करने, क्षेत्रीय भ्रमण बढ़ाने और शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्रों की स्थिति, जल जीवन मिशन, गड्ढा मुक्त सड़क, राष्ट्रीय पोषण मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय उद्यान मिशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वयं सहायता समूहों की आय, कृषि यंत्र उपकरण, बीज और खाद वितरण, आर्गेनिक व परम्परागत कृषि, निर्मित मत्स्य तालाब, विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति, सरकारी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की तैनाती, साइबर सुरक्षा, नशीले पदार्थों की रोकथाम सहित कई बिंदुओं पर विभागवार जानकारी ली।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में सचिव ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया और एक जैसी शिकायतों पर अधिक जनसंवाद करने को कहा। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जल संस्थान, पेयजल निगम, लोक निर्माण, विद्युत, कृषि, उद्यान, सिंचाई, लघु सिंचाई, चिकित्सा विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
