
हरिद्वार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने महिला ने चैन छीनने के मामले में एक आरोपित को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित गोविन्दपुरी में दो अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियों ने एक महिला के गले से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में अमन कौशिक स्व. बिशनलाल शर्मा निवासी 51 गोविन्दपुरी ने कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमांे का गठन किया और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित सोनू पुत्र बृजपाल निवासी नयाबांस थाना झिझांना जनपद शामली उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष को रेलवे स्टेशन पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
