
नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कजाकिस्तान के शिमकेंट में आयोजित 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के अर्जुन बाबुता और एलावेनिल वलारिवन की जोड़ी ने शनिवार को 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय जोड़ी ने चीन के डिंगके लू और शिनलू पेंग को 17-11 से मात देकर शीर्ष स्थान हासिल किया। शुरुआती दौर में चीनी खिलाड़ी बढ़त बनाए हुए थे, भारतीय शूटर शुरुआती राउंड में 9.5 और 10.1 स्कोर से पिछड़ गए। लेकिन बाद के राउंड में शानदार वापसी करते हुए अर्जुन-एलावेनिल ने गोल्ड अपने नाम किया।
यह एलावेनिल का इस प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भी पहला स्थान हासिल किया था।
इससे पूर्व भारतीय तिकड़ी अर्जुन बाबुता, रुद्रांक्श पाटिल और किरण जाधव ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
