Jharkhand

विस्‍थापन को दूर करने में उपयोग हो सीएसआर फंड : फग्गन सिंह

झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव के समापन कार्यक्रम में मौजूद अतिथि

रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कॉरपोरेट कंपनियां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सीएसआर फंड खर्च करें। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम करने से जनहित के कई काम धरातल पर दिखेंगे। जिन योजनाओं पर कंपनियां एनजीओ के साथ सीएसआर फंड को खर्च करती हैं, तो उसमें स्थानीय लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित करें।

कुलस्ते शनिवार को स्थानीय होटल में आयोजित दो दिवसीय झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव के समापन कार्यक्रम में शनिवार को बोल रहे थे।

इस कॉन्क्लेव का आयोजन मिशन ब्लू फाउंडेशन, आईडिएट इंस्पायर इग्नाइट (आई-3) फाउंडेशन और पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। सांसद ने कॉरपोरेट कंपनियों और एनजीओ के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सहित देशभर में विस्थापन एक बड़ी समस्या है। इस समस्या के निदान में सीएसआर फंड बेहतर कार्य कर सकता है। लोगों का सतत विकास के लिए इस तरह के फंड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सरकार के साथ भी मिलकर काम करें कॉरपोरेट कंपनियां : रवि रंजन

आइएफएस रवि रंजन ने कहा कि चाहिए। कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सरकार के साथ कॉरपोरेट कंपनियों की मदद की जरूरत पड़ती है। वाइल्ड लाइफ, पयार्वरण, जलवायु परिवर्तन, बायोडायवर्सिटी जैसे क्षेत्र में सीएसआर फंड बड़ा मददगार साबित हो सकता है।

सिनेमा और डॉक्यूमेंट्री से जुडे सीएसआर फंड : राजेश

बॉलीवुड अभिनेता राजेश जैश ने कहा कि सीएसआर को सिनेमा और डॉक्यूमेंट्री से जुड़ना चाहिए। आज के कई युवाओं के पास टैलेंट और अच्छे कंटेंट हैं, लेकिन फंड नहीं होने की वजह से उनकी प्रतिभा सामने नहीं आ पाती है। जो बेहतर कार्य कर रहे हैं, कंपनियों को वहां भी सीएसआर फंड से उनको सहयोग करना चाहिए। सीएसआर में फर्ज, जिम्मेवारी और मानवता का भाव रहता है। इससे समाज को फायदा पहुंचता है। डीवीसी के डीजीएम एसके सिंह ने कहा कि जो लोग सक्षम हैं, उनको समाज के लिए कार्य करना चाहिए। सेल के सीजीएम कुंदन कुमार, यूनिसेफ के चीफ फील्ड ऑफिसर संजय सिंह, बीएसएनएल के जीएम उमेश साह, बीएयू के डॉ बीके अग्रवाल, जेएसडब्लू के प्रंशात बिसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

सीएसआर फंड की महत्ता के बारे में दी जानकारी

पॉलिसी मेकर डॉ भाष्कर चटर्जी ने झारखंड के विकास में सीएसआर फंड की महत्ता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जनहित में कार्य करने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। डॉ पंकज सोनी कहा कि झारखंड के विकास में सीएसआर कॉन्क्लेव एक बड़ा लकीर खिचेगा। झारखंड में कई ऐसे क्षेत्र है, जहां अभी भी बहुत कुछ करना जरूरी है। उन क्षेत्र के बारे में कॉरपोरेट कंपनियों को जानकारी दी गयी है। उम्मीद है कि भविष्य में बेहतर परिणाम आयेंगे।

इस अवसर पर राजीव गुप्ता, पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, पद्मश्री मुंकुंद नायक, पद्मश्री मधु मंसुरी, पद्मश्री जमुना टुडू, रिटायर्ड आइपीएस राजकुमार सहित 500 से अधिक कॉर्पोरेट हाउस, एनजीओ, विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top