Bihar

निखिल ने सीडीएस में 14वीं रैंक लाकर बढ़ाया जिले का गौरव

मिठाई  खिलाते परिजन

नवादा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के हिसुआ थाने के सकरा गांव के दिनेश प्रसाद सिंह के पौत्र निखिल कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेंस एकेडमी की परीक्षा 14 में रैंक से उत्तीर्ण कर जिले का गौरव पढाया है। अब निखिल भारतीय सेवा में कमीशंड ऑफिसर के रूप में दाखिला लेंगे।

उनके पिता धर्मेंद्र कुमार भी सेवा में जवान के तौर पर कार्य कर चुके हैं ।जो वर्तमान में बेंगलुरु में रह रहे हैं। परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही निखिल कुमार अपना पैतृक घर नवादा पहुंचकर अपने दादा-दादी से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर नवादा जिले के सैकड़ों लोगों ने निखिल के घर पर जाकर उन्हें मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं दी ।

नवादा के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, अधिवक्ता डॉ साकेत बिहारी ,भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रमोद कुमार चुन्नू ,मुकेश कुमार दिनकर, निखिल के नाना अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों समाजसेवियों तथा बुद्धिजीवियों ने निखिल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के कामना की है। नवादा छात्र संगठन ने निखिल को विशेष तौर पर अभिनंदन का भी निर्णय लिया है ।जिसकी तारीख जल्दही तय कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top