CRIME

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया बाईक चोर

पूर्वी चंपारण,23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जीतना थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर जीतना थाना के अगरवा गांव का रहने वाला राम प्रीत राय का पुत्र राजकिशोर प्रसाद बताया गया है।

जीतना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस नियमित वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को एक बाइक को रोककर उसकी तलाशी ली तो चालक भागने लगा। जिसके बाद चौकस जवानों ने भाग रहे उक्त चोर को पकड़ लिया और उससे वाहन की कागजात की मांगी गई तो पुलिस को घुमाने लगा।

कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि यह बाइक चोरी किया है जो कहीं खपाने के लिए लेकर जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए वाहन की चेचिस नंबर और इंजन नंबर की पड़ताल को लेकर परिवहन विभाग को भेजा गया है। वहीं पकड़े गए चोर के निशानदेही पर अन्य बाइक चोरों का नाम उजागर हुआ है । गिरफ्तार चोर से पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top