Haryana

हिसार : गंदे पानी की निकासी के विवाद में भाजपा नेता ने की पड़ाेसी पर फायरिंग

गोली चलाए जाने की सूचना मिलने मौके पर पहुंच जांच करती पुलिस।

भाजपा नेता उमरा भाजपा मंडल अध्यक्ष पर लगा गोलियां

चलाने का आरोप

फायरिंग के दौरान युवक ने झुककर बचाई जान, पुलिस

को मौके पर मिले खोल

भाजपा हाईकमान को ​दी सूचना, प्राथमिकता होगी

रद्द : जिला अध्यक्ष

हिसार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । हांसी उपमंडल के गांव

देपल में घर के गंदे पानी की निकासी के लिए गली में बनाई गई नाली में पानी की निकासी

के मामले में शनिवार सुबह दो पड़ोसियों के बीच हुए मामूली विवाद में गोलियां चल गई।

गोलियां चलाने का आरोप भाजपा के एक नेता पर लगा है। आरोप है कि भाजपा नेता ने पिस्तोल

निकालकर पहले एक हवाई फायर किया और उसके बाद सामने खड़े पड़ोसी युवक पर गोलियां चलाई।

फायर किए जाने के आरोपी भाजपा नेता और उसके परिवार के सदस्य अपने आवास को ताला लगा

कर मौके से फरार हो गए।

देपल गांव में गोलियां चलने की सूचना मिलने पर

डीएसपी रविन्द्र सांगवान व सदर थाना प्रभारी एसआई रमेश कुमार ने पुलिस बल व फोरेंसिक

टीम के साथ मौके पर पहुंच साक्ष्य एकत्रित कर पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर मामले की

जांच शुरू की। पुलिस को मौके पर गोली के खोल बरामद हुए हैं। गोली चलने की घटना के बाद

गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

मां को धक्का व थप्पड़ मारने के प्रयास के बाद

हुई हाथापाई

मामले की जानकारी देते देपल निवासी व सिंचाई विभाग

में क्लर्क प्रवेश ने बताया कि शनिवार सुबह उसकी मां घर के बाहर बनी नाली की सफाई कर

रही थी कि इसी दौरान उमरा भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय के पिता राममेहर वहां आए और मेरी

मां को गलियां देने लगे। गालियां सुनने के बाद वह घर के बाहर आया और विजय के पिता राममेहर

को गालियां देने से रोका तो उसने मेरी मां को धक्का दिया और उसे थप्पड़ मारने का प्रयास

किया। इस पर मैं और मेरा भाई बीच में आ गए और हमारे बीच हाथापाई हो गई। मौके पर मौजूद

विजय के ताऊ जगबीर के लड़का हरीश जो कि पुलिस में है ने बीच-बचाव करते हुए हमें अलग

कर दिया और विजय के पिता राममेहर को उनके घर के अंदर ले गया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने चलाई गोलियां

प्रवेश कुमार ने बताया कि उसके बाद उमरा भाजपा

मंडल अध्यक्ष विजय कुमार उनके घर के सामने आकर गालियां देने तथा उसके शिकायतकर्ता का

नाम लेकर पहले तो एक हवाई फायर किया और उसके बाद उसने दूसरी गोली उसके उपर चला दी।

शिकायतकर्ता ने किसी प्रकार नीचे झुककर खुद को बचाया और वह गोली गेट के पिल्लर में

जा लगी। जब वह तीसरा फायर करने लगा तो इस दौरान विजय का ताऊ जगबीर बीच में आ गया और

उसको पकड़ कर वहां से ले गया। प्रवेश ने बताया कि इस दौरान विजय ने उसे और उसके परिवार

को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर वहां से फरार हो

गया तथा उसके थोड़ी देर बाद उसके माता-पिता भी घर के बाहर गेट को ताला लगा कर वहां

से चले गए। गोलियां चलने की आवाज सुनकर गली में हड़कंप मच गया और लोग तुरंत अपने घर

के भीतर चले गए।

बताया जा रहा है कि आरोपी भाजपा उमरा मंडल अध्यक्ष

विजय मलिक स्वयं हांसी में रहता लेकिन उसके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य गांव

देपल में रहते है।

मामले की जांच जारी : : डीएसपी

इस संदर्भ में डीएसपी रविन्द्र सांगवान ने बताया

कि गांव देपल में गली में गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली को लेकर दो पड़ोसियों

के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। शनिवार सुबह दोनों पड़ोसियों के बीच नाली को लेकर

बहस ज्यादा बढ़ गई। पड़ोसी के साथ विवाद होने की सूचना मिलने भाजपा नेता मौके पर पहुंचा

और उसने तैश में आ कर अपनी लाइसेंसी पिस्तोल से दो फायर कर दिए। गनीमत रही गोली किसी

को नहीं लगी। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष के बयान कर मामले की जांच की रही है और

जांच के आधार पर जो भी निष्कर्ष आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्राथमिक सदस्यता की जाएगी रद्द

भाजपा हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी का कहना है

कि गोली चलाने वाले मंडल अध्यक्ष विजय मलिक की प्राथमिक सदस्यता रद्द की जाएगी। उन्होंने

बताया कि पार्टी शीर्ष नेताओं को इस पूरे मामले से अवगत करवा दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top