
पीए ने लोगों को रोकने का किया प्रयास, मौके की
नजाकत देखकर विधायक ने पीए को डांटकर चुप किया
हिसार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर की विधायक के कामकाज
के सिलसिले में बाहर रहने व पीए संस्कृति चलने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं और अब
भी शायद ऐसा ही जारी है। इसी कारण उनके पीए को यह भी सहन नहीं होता कि विधायक के सामने
लोग उंची आवाज में बात करके अपनी समस्या रखे। इसी के चलते सूर्यनगर में विधायक जिंदल
के सामने ही विवाद हो गया, जिस पर विधायक ने पीए को डांटकर चुप किया और क्षेत्रवासियों
को शांत किया।
दरअसल विधायक सावित्री जिंदल शनिवार कोा सूर्यनगर
में महा सफाई अभियान की शुरूआत करने पहुंची थी।
इसी दौरान कई दिनों से अपनी समस्याएं
सुनाने का इंतजार कर रहे लोगों ने उनका घेराव कर लिया। लोग अपनी समस्याएं लेकर विधायक
के पास पहुंचे और बोले कि सीवरेज ओवरफ्लो के कारण इलाके का बुरा हाल है। जैसे ही लोगों
ने तेज आवाज में बोलना शुरू किया तो विधायक जिंदल के समर्थकों और उनके पीए ललित शर्मा
ने रोकने की कोशिश की।
विधायक सावित्री जिंदल ने क्षेत्रवासियों का गुस्सा
देखकर मौके की नजाकत को समझा और पीए को फटकार लगा दी। समर्थक कहने लगे कि मैडम के सामने
धीरे बात करो। डेयरियों के कारण यह समस्या है। यह सुनकर सावित्री जिंदल की बेटी सीमा
ने हाथ जोड़कर समर्थकों को शांत रहने को कहा।
क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक
सावित्री जिंदल ने पब्लिक हेल्थ के एसडीओ संजय दूहन से जवाब मांगा। एसडीओ ने बताया
कि एक डेयरी के कारण यह दिक्कत थी तो हमने उसका कनेक्शन कटवा दिया है। इसकी जानकारी
पार्षद और लोगों को है। छोटी डेयरी वालों के कनेक्शन भी हम जल्द काट देंगे।
सूर्य नगरवासियों ने ये बताई समस्याएं
क्षेत्रवासियों ने विधायक जिंदल से कहा कि मैडम
हम नरक में रह रहे हैं। अधिकारी काम नहीं करते। कोई हमारी नहीं सुनता। लंबे समय से
सीवरेज ओवरफ्लो हो रहे हैं। यहां के हालात देखो हमारी क्या गलती है। हमने यहां मकान
बना लिए। हर जगह गंदगी और सीवरेज जाम है। पानी सड़कों पर बह रहा है। तभी वहां मौजूद
विधायक के समर्थकों ने कहा कि डेयरियों के कारण यह समस्या आ रही है। विधायक ने गुस्से
में एसडीओ संजय दूहन से पूछा कि आप कब कनेक्शन काटोगे? इस पर एसडीओ ने कहा कि दो-तीन
दिन में कट जाएंगे। यह सुनकर विधायक ने कहा कि तीन दिन में कनेक्शन कट जाने चाहिए।
इसके बाद कोई शिकायत मेरे पास नहीं आनी चाहिए। क्षेत्रवासियों ने कहा कि यदि समस्या का समाधान
नहीं हुआ तो हम फोटो और वीडियो बनाकर आपके पास भेज देंगे, तब आप कार्रवाई करना। लोगों
ने कहा कि एक बार यहां सफाई हो जाएगी तो दोबारा समस्या नहीं आएगी। यहां के मैन होल
काफी नीचे हैं। लाइन की ढलान ठीक नहीं है, इसका प्रॉपर काम करना पड़ेगा।
विधायक बोली : आपकी समस्या मेरी समस्या
विधायक सावित्री जिंदल ने क्षेत्रवासियों को शांत
करते हुए कहा कि वे मैं खुद सफाई को प्राथमिकता देे रही है। जब से आई हूं सफाई ही करवा
रही हूं। कभी बड़ी मशीनों से तो कभी हाथ से सफाई करवा रही हूं। हिसार के लोग मेरे अपने
हैं और यहां की समस्या मेरी समस्या हैं। मेरी नॉलेज में आज यह समस्या आई है। विधायक
ने एसडीओ से कहा कि आप इसे ठीक करवाओ जहां दिक्कत आती है, मुझे बताओ।
चलाया सफाई अभियान
लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक सावित्री
जिंदल ने सूर्यनगर में सफाई अभियान चलाया। उनके साथ बेटी सीमा जिंदल, एडिशनल कमिश्नर
शालिनी चेतल, कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक, पार्षद संजय डालमिया, पार्षद जगमोहन मित्तल,
पार्षद मोहित सिंघल, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, पूर्व डिप्टी मेयर दयानंद सैनी,
प्रदीप कोहली और जेई हरीश अरोड़ा मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
