
-पुलिस आयुक्त ने बैठक लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने पर किया मंथन
-ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान
गुरुग्राम, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । ट्रैफिक एवं रोड सेफ्टी के संबंध में पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से यातायात के सुचारू, व्यवस्थित व सुगम संचालन में आने वाली परेशानियों/दिक्कतों के बारे में बातचीत की। उनका निवारण करने के लिए उचित आदेश/दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि बैठक में पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन सहित सभी यातायात एसीपी, सभी यातायात निरीक्षक, सभी यातायात एसएचओ, ट्रैफिक मित्रा, आरएसओ, आरटीओ व अन्य यातायात पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
यातायात व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने शहर में ई-रिक्शा के लिए निर्धारित किए गए ग्रुपआन पर रोड साइन लगाने के बारे आरटीओ स्टाफ को निर्देश दिए गए। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा आम नागरिकों और यात्रियों की सुविधा के लिए इफ्को चौक पर प्रीपेड आटो बूथ लगाने के निर्देश दिए। आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना नंबर प्लेट/ बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट तथा ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिए। ड्रिंक एंड ड्राइव के संबंध में निरंतर नाको का समय और स्थान बदलते हुए प्रभावी चैकिंग करने के आदेश दिए। खाना/सामान डिलीवरी से संबंधित दो पहिया वाहन चालकों के संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके उनके चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट का प्रयोग कराने के आदेश दिए। पुलिस आयुक्त ने चौक-चौराहों पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए क्रश बैरियर लगाकर लेफ्ट लेन फ्री करने बारे विचार किया गया। जिन स्कूलों के आसपास वाहनों का दबाव होता है, उनके संचालकों से बातचीत करके ट्रैफिक मार्शल लगाने का सुझाव दिया गया, ताकि उन स्थानों पर वाहनों को सुचारू रूप से चलाया जा सके।
संजया ऐप द्वारा ब्लैक स्पॉट संबंधित सभी जानकारियां एकत्रित करके उनको सांझा करने के बारे में तथा पूरे भारतवर्ष में गुरुग्राम को लाइट हाउस के रूप में चमकाने के लिए मंथन किया गया। बैठक में आए ट्रैफिक मित्रा, आरएसओ से यातायात को और अधिक सुगमता के साथ चलाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात ने जानकारी दी कि स्मार्ट सिगनल्स का प्रयोग करते हुए आठ ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए हैं। इनके माध्यम से इन आठ ग्रीन कॉरिडोर में समानांतर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से वहां यदि चलते रहेंगे तो उनको आगे आने वाले रेड लाईट भी ग्रीन ही मिलती चली जाएगी। यातायात पुलिस गुरुग्राम में शामिल हुए नए ट्रैफिक मित्र ने अपना अनुभव बताया कि यातायात पुलिस गुरुग्राम पुलिस के साथ काम करने में उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। वह अपना योगदान जनहित के लिए सरकारी विभाग के साथ मिलकर सुचारू रूप से देते रहेंगे। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त ने कहा कि आमजन, वाहन चालकों की सुरक्षा और सहायता के लिए निरंतर दरबार लगाया जाए, ताकि वह अपने विचार और अपनी समस्याएं इस दरबार के माध्यम से पुलिस के सामने रख पाएं।
(Udaipur Kiran)
