
पूर्वी चंपारण,23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिला के पहाड़पुर थाना पुलिस ने बलुआ 6 आरडी पुल से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ स्कूटी सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार राजेश्वर राम पिता बीरा राम गांव हरदिया मिश्रौलिया, प्रकाश मांझी पिता स्व रमेश राम अरेराज थाना गोविंदगंज का बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की उक्त दोनों अपराधी थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत अंतर्गत 6 आरडी पुल पर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। जिसकी गुप्त सूचना पर गठित की गई टीम ने दोनों अभियुक्तों को मौके से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस व स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है,दोनों को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
