HEADLINES

ईडी ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को सिक्किम से किया गिरफ्तार

ईडी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 23 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र ‘पप्पी’ को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 के प्रावधानों के तहत सिक्किम के गंगटोक से शनिवार को गिरफ्तार किया।

ईडी ने एक बयान में बताया कि गिरफ्तारी के बाद केसी वीरेंद्र को गंगटोक के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उसे बेंगलुरु में न्यायालय में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया है।

ईडी के मुताबकि शुक्रवार को कई राज्यों में की गई छापेमारी के बाद 12 करोड़ रुपये नकद (लगभग एक करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा सहित), 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी और चार वाहन जब्त किए। बेंगलुरु की टीम ने अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में चित्रदुर्ग जिले के विधायक केसी वीरेंद्र और अन्य के खिलाफ एक मामले में गंगटोक, चित्रदुर्ग जिला, बेंगलुरु शहर, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा (5 कैसीनो अर्थात पपीज कैसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसीनो, पपीज कैसीनो प्राइड, ओशन 7 कैसीनो, बिग डैडी कैसीनो सहित) सहित देशभर में 31 ठिकानों पर 22 और 23 अगस्‍त को तलाशी अभियान चलाया था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top