Bihar

लापरवाही व भष्ट्र आचरण के आरोप में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने लापरवाह और भ्रष्ट आचरण वाले पांच पुलिस कर्मियों निलंबित कर दिया है। पुलिस कप्तान ने उक्त कारवाई शराब तस्करों को भगाने,एफआईआर की कॉपी के लिए पैसे मांगने और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने जैसे गंभीर आरोपों की जांचोपरांत की है।

उन्होने सिकरहना डीएसपी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कुंडवाचैनपुर थाने में प्रतिनियुक्त प्रोबेशनरी ट्रेनिंग कॉन्स्टेबल (पीटीसी) पंकज कुमार और चौकीदार गुंजन कुमार को शराब तस्करों को भगाने के आरोप में निलंबित किया है।

वही मोतिहारी नगर थाना में थाना मैनेजर के पद पर कार्यरत महिला सिपाही संगीता कुमारी को नगर थानाध्यक्ष के प्रतिवेदन के आधार पर एक फरियादी से एफआईआर की कॉपी मांगने पर खुद को मुंशी बताते हुए एफआईआर की कॉपी देने के बदले पैसे की मांग करने के आरोप में निलंबित किया है।इसके अतिरिक्त,पकड़ीदयाल डीएसपी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर ओडी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार निराला (राजेपुर थाना) और पुलिस उप-निरीक्षक मिथिलेश राम (मधुबन थाना) को निलंबित किया है। साथ ही पुलिस कप्तान ने संदर्भित थाना के थानाध्यक्षों से भी स्पष्टीकरण मांगी है।

पुलिस कप्तान ने एक बार फिर सभी पुलिस कर्मियों से कहा है,कि कार्य में लापरवाही,अनुशासनहीनता व भष्ट्र आचरण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे आचरण करने वाले पुलिस कर्मियो पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top