
जींद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । यातायात पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने 18 अगस्त से 22 अगस्त तक तक शराब पीकर वाहन चलाने चाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रतिदिन समय सात से 11 बजे तक अभियान चलाया। इसके तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत 80 वाहन चालकों के चालान किए।
शनिवार को पुलिस प्रवक्ता राजेश ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे हरियाणा करनाल के दिशा-निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर नशे में वाहन चलाने वालों के ऊपर कड़ा शिकंजा कसना है। रात्रि के समय काफी वाहन चालक नशे में धुत्त होकर वाहन चलाते हैं। जिससे वह अपने आप को तो खतरे में डालते ही हैं। साथ में सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक के लिए भी खतरा बन जाते है। पुलिस ने कड़ी कारवाई करते हुए नशे का सेवन करके चलने वाले 35 वाहनों को इम्पाउंड किया गया व 45 वाहनों के चालकों के ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत चालान किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
