Jammu & Kashmir

कानाचक पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान ऑटो लोड कैरियर पकड़ा

जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कानाचक पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत पशु तस्करी की आज एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो पशुओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया।

जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को थाना कानाचक की पुलिस टीम रिंग रोड कंगरेल पर नाका चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रिंग रोड मार्ह साइड से आ रहा एक ऑटो लोड कैरियर को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक वाहन को भगा कर रिंग रोड कोट भलवाल की ओर ले जाने लगा। पुलिस की सतर्कता से वाहन को कंगरेल चौक पर रोक लिया गया।

ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उसकी पहचान रहम अली पुत्र मिर्ज़ा निवासी हर्षा टोकड़ियां, तहसील मार्ह जिला जम्मू के रूप में हुई। वाहन की तलाशी लेने पर दो पशु बेहद क्रूर तरीके से बंधे हुए पाए गए जिन्हें बिना चारा-पानी के रखा गया था।

मामले में थाना कानाचक में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top