
राजगढ़,23 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कलीखेड़ा में रहने वाली 35 वर्षीय महिला को घर के शौचालय में सांप ने काट लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित किया। पुलिस ने शनिवार को तहसीलदार कमलसिंह सोलंकी की मौजूदगी में हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम कलीखेड़ा निवासी 35 वर्षीय श्यामबाई पत्नी बाबूलाल मालवीय को शौचालय में सांप ने काट लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि वह रात्रि दाे बजे लघुशंका के लिए गई थी तभी शौंचालय में सांप ने काट लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले काे जांच में लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
