Haryana

फरीदाबाद : लाइब्रेरी में लगी आग, किताबें और लेपटॉप जले

बल्लभगढ़ की लाइब्रेरी में लगी आग का दृश्य।

फरीदाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक स्थित एक लाइब्रेरी में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय 50 छात्र पढ़ाई कर रहे थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

छात्र दीपांशु और यश ने बताया कि लाइब्रेरी में पहले एसी से धुआं निकला फिर अचानक आग लग गई। लाइब्रेरी में आग बुझाने के कोई उपकरण नहीं थे। अचानक धुआं फैलने के बाद छात्रों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ और बड़ी दुर्घटना टल गई। सूचना मिलते ही थाना सिटी प्रभारी शमशेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। चूंकि लाइब्रेरी दूसरी मंजिल पर थी और चारों ओर शीशे की खिड़कियों से बंद थी, इस वजह से फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड टीम ने खिड़कियों के शीशे तोड़े ताकि धुआं बाहर निकल सके और पानी की पाइपों को सीढिय़ों के सहारे ऊपर तक पहुंचाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। करीब छह फायर ब्रिगेड गाडिय़ों को आग पर काबू पाने में लगाया गया और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने भी फायर ब्रिगेड का सहयोग किया। राहत की बात यह रही कि समय रहते छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अंदर रखी कई किताबें और छात्रों के लैपटॉप पूरी तरह जलकर राख हो गए। थाना सिटी प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है, हालांकि सही कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि समय पर छात्र बाहर नहीं निकल पाते तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

—-

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top