– आमगुड़ी से व्यक्ति का शव बरामद
शिवसागर (असम), 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवसागर जिले के आमगुड़ी क्षेत्र के जापिसजिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के निवासी पोना गोगोई का शव उसके घर से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि शव तीन महीनों से घर के अंदर ही पड़ा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोगोई की पत्नी और बेटी पिछले छह महीनों से उसके साथ नहीं रह रही थीं। वे ग्रामीणों के अत्याचार और विवाद के चलते किराए के मकान में रहने लगे थे।
स्थानीय पुलिस ने आज बताया है कि गांववालों को घर से दुर्गंध आने पर घटना की जानकारी मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
