जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस ने चौकी चौरा, अखनूर में शादी के फ्रॉड के एक गिरोह का आज भंडाफोड़ किया और दुल्हन समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 11 अगस्त 2025 को थाना अखनूर में एफआईआर 140/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार दीपक कुमार ने उनसे शादी के नाम पर 3 लाख रुपये ठगे और शादी के दो दिन बाद दुल्हन और अन्य साथी फरार हो गए।
जांच में पता चला कि यह गिरोह शादी ब्यूरो का झांसा देकर काम करता था। शादी के सभी इंतजाम जैसे दुल्हन, पंडित और अन्य औपचारिकताएं गिरोह द्वारा की जाती थीं। अब तक गिरफ्तार आरोपी हैं दीपक कुमार, विकास कुमार, अरुण कुमार, इस्तखार और दुल्हन कुसुम लता।
जांच अभी जारी है और अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और ऐसे मामलों की तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
