Madhya Pradesh

अनूपपुर: शासकीय चिकित्सालय में बुलेट लेकर घुसे 4 बदमाश: डॉक्टर को पीटा, दरवाजा तोड़कर भाग गए

गाडी से सीढी से उतरते बदमाश

अनूपपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में 4 बदमाशों ने डॉक्टर की पिटाई करते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दो पहिया वाहन पर बैठकर भाग गये। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रहीं हैं।

जानकारी के अनुसार डॉक्टर विपिन कुमार यादव 22 अगस्त की शाम को मरीजों का इलाज कर रहे थे। इस दौरान मनु नाम का बदमाश बिना नंबर की बुलेट पर तीन अन्य बदमाशों के साथ अस्पताल आया। मनु ने बुलेट को रैंप पर चढ़ाकर सीधे डॉक्टर के कक्ष तक ले गया। डॉक्टर यादव एक मरीज की जांच कर रहे थे। मनु और उसका साथी ओम डॉक्टर को गालियां देने लगे।

डॉक्टर ने उन्हें रोका और बुलेट से अनाधिकृत प्रवेश पर आपत्ति जताई। इस पर चारों युवक भड़क गए। उन्होंने डॉक्टर को पीटना शुरू कर दिया। स्टेथोस्कोप खींचकर तोड़ दिया। डॉक्टर ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। भागते समय उन्होंने ड्रेसिंग कक्ष का दरवाजा भी लात मारकर तोड़ दिया। वहीं अस्पताल में सीसीटीवी नहीं हैं। लेकिन,बदमाशों की करतूत का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वे चारों बुलेट से अस्पताल से बाहर जाते नजारे आ रहे हैं।

दो आरोपियों की हुई पहचान

भालूमाडा थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि डॉक्टर विपिन यादव ने शिकायत दर्ज कराई है। घटना में डॉक्टर के गले में चोट आई है। पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है। दो अन्य की तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top