जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत उधमपुर पुलिस ने रहमबल में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 770 अल्प्राजोलम टैबलेट्स बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना रहमबल की टीम ट्रैफिक चेकिंग के दौरान जिब से गढ़ी की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल (नंबर JK14A-7140) को रोककर जांच कर रही थी। जांच के दौरान चालक की पहचान गणेश दत्त पुत्र संसार चंद निवासी बरौला, उधमपुर के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर 770 अल्प्राजोलम टैबलेट्स बरामद हुईं।
इस संबंध में पुलिस थाना रहमबल में मामला एफआईआर नंबर 132/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
