ग्वालपाड़ा (असम), 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्वालपाड़ा जिले के राक्षसिनी संरक्षित वन क्षेत्र में शनिवार काे जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। माटिया राजस्व चक्र के अंतर्गत आने वाले फॉरेस्ट गेट से धूपतला बाजार तक रास्ते की पश्चिम दिशा में स्थित दुकानों को इस अभियान के दौरान हटाया जाएगा। इससे पहले 6 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वालों को एक अधिसूचना जारी की थी।
उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री ने ग्वालपाड़ा में स्थापित होने वाले ताप विद्युत परियोजना निर्माण के लिए इस स्थान का मुआयना किया। उक्त परियोजना के लिए आवश्यक पांच हजार बीघा भूमि के लिए आज संरक्षित वन क्षेत्र के किनारे स्थित दुकानों का उन्मूलन किया जा रहा है। इस बीच कुछ दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को स्वयं ही तोड़कर वहां से हटा दिया है।
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल एव सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन बुल्डोजर की सहायता से अवैध रूप से बनाए गए ढांचों को तोड़ने की तैयारी शुरू की है।
————————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
